शुक्रवार, अक्तूबर 15, 2010

ताजमहल

भारत में आगरा शहर के समीप यमुना नदी के किनारे प्रेम का प्रतिक ताज महल आज भी अपनी सारी भव्यता लिए खड़ा है. यह किसी राज महल सा दिखता है परंतु यह एक मकबरा है जहाँ मुगल राजा शाहजहाँ की पत्नी मुमताज़ महल की कब्र है . इस इमारत को लेकर काफी विवाद खड़े हुए हैं और कई लोग मानते हैं कि शाहजहाँ ने एक शिव मंदिर को ध्वस्त कर इसे बनाया था . ताजमहल सफेद संगमरमर पत्थरों से बनाया गया था . परंतु आज प्रदुषण की वजह से इसका रंग पीला पड गया है.
किसने बनाया - चौथे मुगल सम्राट शाहजहाँ की पत्नी मुमताज महल का निधन अपनी चौदहवीं संतान गौहारा बेगम को जन्म देते समय हुआ था . शाहजहाँ ने अपनी पत्नी की याद में ताजमहल नामक स्मार्क बनाने की सोची . इसके लिए उसने महाराजा जय सिंह से 3 एकड जमीन खरीदी. ताजमहल का निर्माण करीब 20 वर्षों तक चला और इससे शाही खजाना लगभग समाप्त हो गया .
रोचक तथ्य -शाहजहाँ सफेद ताजमहल की दूसरी तरफ काला ताजमहल  भी बनाना चाहता था परंतु उससे पहले ही शाहजहाँ के पुत्र औरंगजेब ने अपने पिता को जेल की सलाखों के पीछे धकेल दिया .