सोमवार, जनवरी 24, 2011

मूलांक 7 के लोगोँ का चरित्र


( आप अपना मूलांक अपनी जन्म की तारीख से ज्ञात कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने जन्म की तारीख के सभी अंकों को आपस में जोड़ दीजिए. जैसे अगर आपकी जन्म की तारीख 21 मई है, तो यहाँ मई से कोई लेना-देना नहीं है. आप सिर्फ तारीख 21 के अंकों को आपस में जोड़ दें, तो आपका मूलांक तीन ( 2+1=3 ) होगा. किसी का भी मूलांक ज्ञात करने के लिए आपको अंकों को बार-बार जोड़ कर केवल एक अंक वाली संख्या प्राप्त करनी है. वही एक अंक वाली संख्या आपका मूलांक होगा. जैसे अगर किसी की जन्म तारीख 29 है तो उसका मूलांक दो (2+9=11) , (1+1=2) होगा. )


जन्म तारिखें:- 7, 16, 25

अंक स्वामी:- वरुण

विशिष्ट समय:- 21 जून से 20 जुलाई

विशिष्ट वार:- रविवार और सोमवार

विशिष्टतायें:-
7 अंक वरुण का सुचक है. वरुण जल के देवता है. इसलिये जलीय गुण होने के कारण इससे प्रभावित व्यक्ति ठण्डे दिमाग वाले संतोष वृत्ति के सहिष्णु व्यक्ति होते है. जिस तरह जल बहुत ही भुभाग मे फैला हुआ है उसी तरह इनका भी दायरा बड़ी परिधि मे फैला हुआ है. जो व्यक्ति किसी भी महिने की 7, 16, 25 तारिख मे पैदा हुआ है, वो इस ग्रह से प्रभावित होते है, तथा मुल अंक 2 वाले से इनकी बहुत पटती है. क्योकि इन दोनो अंको के स्वाम्व्व ग्रह आपस मे बहुत मित्रता और सहानुभूति रखते है. आप के लिये 7वा, 16वा, 25वा, 34वा, 43वा, 52वा, 61वा, 70वा, 80वा वर्ष शुभ होता है. इसके अतिरिक्त 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, आयु वाले साल मे भी शुभ और लाभ की उम्मीद करनी चाहिये. 7,16, 25, तारिखें तो आपके लिये शुभ है ही साथ मे 1, 2, 10, 11, 13, 19, 20, 22, 28, 29, 31 तारिखें भी आपके लिये शुभ है.

विशेषतायें:-
ॐ इनका व्यक्तित्व सामान्य व्यक्तियों से अलग होता है.
ॐ ये प्रत्येक बात पे परिवर्तन चाहते है. जल की तरह ही चंचल होते है.
ॐ आप विदेश जा सकते है तो प्रयास करना चाहिये.
ॐ ये अत्यंत भाग्यशाली होते है, परंत धन के मामले मे ये ज्यादा आकर्षित नही होते है. इनका ज्यादातर धन दान मे चला जाता है. जीवन के भौतिक पदार्थो की ओर इनका लगाव नही होता है.
ॐ धर्म के घिसी- पिटी लकीरो पे ये नही चलते है. ये किसी ऐसे धर्म का अविष्कार करते है जो भावनाओ या कल्पनाओ पे आधारित होते है.
ॐ ये स्वतंत्र प्रवृति के होते है.
ॐ ये स्वाभावत: मौलिक प्रवृति के होते है. विचारों मे मौलिकता के कारण ही छवि, लेखक, या अच्छे पत्रकार भी हो सकते है. समय होने पर ये ग्रंथ लिख डालते है जो की इनको ख्याति देता है.
ॐ जिन महिलाओं का मूल अंक 7 होता है, उन्हें भविष्य की चिंता रहती है. परंत इनका विवाह ऐसे लोगों से होता है जो इन्हे सुरक्षा और भावी जीवन मे खुशी देता है.
ॐ इनके लिये जलयात्रा लाभदायक होती है. आप आयात निर्यात जल मार्ग से करें तो आपको लाभ मिलेगा और विदेशो से सम्पर्क बढायें.
ॐ इनको अतिन्द्रिय ज्ञान भी होता है, इसलिये ये लोगों के मन की बात भांप लेते है.
ॐ इनका झुकाव गूढ़ रहस्यों की ओर होता है तथा ये भावी बातो को काफी हद तक जान भी लेते है.
ॐ मौलिक विचारो के कारण इनका मस्तिष्क उर्वर होता है. ये इसी के आधार पर हर चीज मे परिवर्तन सोचते है, जो सामाज के लिये उपयोगी हो. अगर ये सोच अध्यात्म की ओर लगा दें तो आप दार्शनिक, योगी, या उच्च विचारक बन सकते है.
ॐ इनका व्यक्तित्व चुम्बकीय होता है. लोग इनकी ओर आकृष्ट होते है.
ॐ व्यापार के सम्बन्ध मे इनकी सोच काफी गहरी होती है. अगर इस अंक वाले इसे क्रियांवित कर पायें तो बहुत लाभ होगा.

सावधानी:-
1. आप बहुत प्रतिभावान है, इसलिये दुसरो पे आश्रित ना रहें. ना किसी की सलाह पे चलें. अपने विचारो पर काम करें.
2. कोशिश करें कि अपने निजी काम को करें. अगर सरकारी काम करना भे पड़े तो सिर्फ अनुभव प्राप्त करने के लिये करें.
3. भावुक होना अच्छी बात है लेकिन ज्यादा ना ही हो तो अच्छा है. हित अहित जान कर निर्णय लें
4. प्यार के मामले आप उतने सौभाग्यशाली नही हैं इसलिये नारीयो से मित्रवत ही मिलें तो अच्छा है वरना धोखा खायेंगे.
5. अपने कीमती समय को पहचानें. बेकार के भाषाणबाजी मे ना वक्त बर्बाद करें.
6. जो आपके वश मे ना हो उस कार्य को ना करें, कार्य करते समय असावधानी ना बरतें, सम अय के अनुरुप काम करें
8. आपके विचार उर्वर है इसका ये मतलब नही है विचार जल्दी परिवर्तन कर दुसरा काम करने लगें.
9.रात मे बहुत देर तक घर से बाहर ना रहें.
10. अपनी पत्नी की अवहेलना ना करें.
11. नित्य किसी एक बिन्दु पर ध्यान लगायें.
12.भोग विलास मे ज्यादा ना उलझें. 40 के बाद आपको परेशानी हो सकती है.

देवता, ध्यान, मंत्र तथा व्रत-उपवास:-
इस अंक वाले को नरसिंह देवता की पुजा करनी चाहिये. मंगलवार को व्रत रखें. उस दिन एक बार ही खाना खायें