सोमवार, जनवरी 24, 2011

मूलांक 3 के लोगोँ का चरित्र

( आप अपना मूलांक अपनी जन्म की तारीख से ज्ञात कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने जन्म की तारीख के सभी अंकों को आपस में जोड़ दीजिए. जैसे अगर आपकी जन्म की तारीख 21 मई है, तो यहाँ मई से कोई लेना-देना नहीं है. आप सिर्फ तारीख 21 के अंकों को आपस में जोड़ दें, तो आपका मूलांक तीन ( 2+1=3 ) होगा. किसी का भी मूलांक ज्ञात करने के लिए आपको अंकों को बार-बार जोड़ कर केवल एक अंक वाली संख्या प्राप्त करनी है. वही एक अंक वाली संख्या आपका मूलांक होगा. जैसे अगर किसी की जन्म तारीख 29 है तो उसका मूलांक दो (2+9=11) , (1+1=2) होगा. )


जन्म तारिखें:- 3, 12, 21, 30

अंक का स्वामी:- बृहस्पति

विशिष्ट समय:- 19 फरवरी से 20 मार्च और 21 नवम्बर से 20 दिसम्बर

विशिष्ट वार:- बृहस्पतिवार

जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी मास को 3, 12, 21, या 30 तारिख को हुआ हो, उनका मुलांक 3 होगा. इस अंक का स्वामी ग्रह बृहस्पति है. ज्योतिषशास्त्र और अंक विद्या मे इस अंक को महत्वपुर्ण माना जाता है. इस अंक वाले लोग मुलांक 3 की तरह सहासी और मह्त्वाकंक्षी होते है. इस अंक वाले की अपने मुलांक वाले से अच्छी मित्रता होती है और यही अंक इसके लिये लाभदायक होता है.

विशेषतायें:-
इस अंक वाले व्यक्ति जो भी कार्यक्षेत्र चुनें उसमे उच्च शिखर तक पहुंच जाते है. सेना या जल सेना, सरकारी नौकरी या सामान्य जीवन मे विशेष सफल होते है. विश्वसनीयता वाले और उत्तरदायित्व वाले पदों पर इनकी धाक जमती है, क्योकि अपने कर्तव्यपालन के प्रति ये लोग बहुत ही निष्ठावान होते है. परंतु इनकी कुछ कमजोरी भी होती है. इन लोगो मे तानाशाही प्रवृति ज्यादा हो जाती है. ये स्वय़ं कानून बनाने लगते है. उन कानूनो को पालन कराने के लिये अड़ जाते है. इनका प्रयास होता है कि इनके विचारो को क्रियात्मक रूप दिया जाय. इसी कारण झगड़ालू प्रवृति के नही होते हुये भी ये दुश्मन बना लेते है. इस अंक वाले लोग बहुत ही स्वाभिमानी होते है अत: किसी प्रकार का एहसान लेना पसन्द नही करते है. ये पुर्ण रूप से स्वतंत्र होते है और जरा सा भी प्रतिबन्ध होने पर क्रोधित हो जाते है.
दिन, तारिख चर्चा:-
इस अंक वाले व्यक्तियों को अपने अंक के साथ मेल खाते हुये दिनो मे ही कार्य और योजनाओं को क्रियांवित करना चाहिये. ऐसे दिन है 3, 12, 21, 30 .यदि वे अंक 3 के समय के है तो यह और ज्यादा प्रभावशाली होता है. इसके उपरांत 6, 9, 15, 18, 24 और 27 है. अगर इन तारिखो मे दिन बृहस्पति, शुक्र और मंगलवार हो तो सोने पे सुहागा. इस अंक वाले की अपने ही अंक वाले से पटती है. साथ मे इन अंक वालो से भी इनकी पटती है – 3, 12, 21, 30, 6, 15, 24, 9, 18, 27.

गुण:-
ॐ इस अंक वाले लोग स्पष्टवादी और महत्वाकांक्षी होते है. ये किसी के भी अधीन कार्य नही करना चाहते. छोटा कार्य करना भी इन्हे पसन्द नही होता है, ये हमेशा उचे से उचे पद को प्राप्त करना चाहते है.
ॐ अगर इनकी आशायें पुरी नही होती तो ये शीघ्र निराश हो जाते है.
ॐ इनको सामाजिक मान-मर्यादा का हमेशा ख्याल रहता है.
ॐ इनकी हमेशा इच्छा होती है कि इनके अन्दर ज्यादा से ज्यादा लोग कार्य करें और इनको ज्यादा अधिकार मिले.
ॐ अपने विचारो को ये अच्छी तरह से व्यक्त कर सकते है, और दुसरो को प्रभावित कर सकते है साथ ही साथ किसी से काम भी निकलवा सकते है.
ॐ इस अंक वाले के पास धन तो बहुत आता है लेकिन ये संग्रह नही कर सकते है. धन के प्रति इनको चिंता नही होती लेकिन धन ना होने पर चिंतित जरूर होते है.
ॐ इस अंक वाले व्यक्ति थोड़े अभिमानी भी होते है.
ॐ ये किसी दुसरे का एहसान लेना पसन्द नही करते है.

सावधानी:-
1. आप दुसरे के धन और विद्वता से ईर्ष्या ना करें, क्योकि आप देखते देखते ना तो रईस बन सकते है, ना ही किसी विद्या मे निपुण हो सकते है. धैर्य रखें.
2. अधिक व्यय करने की प्रवृति से बाज आयें. वरना कष्ट मे पड़ सकते है.
3. आप अपने रहन सहन के ढ़ंग को दीन-हीन ना होने दें. ओछे लोगों से सम्पर्क ना रखें.

देवता, ध्यान, मंत्र और व्रत-उपवास-
यदि आप परेशान हैं तो बृहस्पति के इस मंत्र का जाप करें. इससे आपको शीघ्र शांति का अनिभव होगा.
ॐ बृहस्पतये नम: