सोमवार, जनवरी 24, 2011

मूलांक 9 के लोगोँ का चरित्र


( आप अपना मूलांक अपनी जन्म की तारीख से ज्ञात कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने जन्म की तारीख के सभी अंकों को आपस में जोड़ दीजिए. जैसे अगर आपकी जन्म की तारीख 21 मई है, तो यहाँ मई से कोई लेना-देना नहीं है. आप सिर्फ तारीख 21 के अंकों को आपस में जोड़ दें, तो आपका मूलांक तीन ( 2+1=3 ) होगा. किसी का भी मूलांक ज्ञात करने के लिए आपको अंकों को बार-बार जोड़ कर केवल एक अंक वाली संख्या प्राप्त करनी है. वही एक अंक वाली संख्या आपका मूलांक होगा. जैसे अगर किसी की जन्म तारीख 29 है तो उसका मूलांक दो (2+9=11) , (1+1=2) होगा. )

जन्म तारिखें:- 9, 18, 27

विशिष्ट समय:- 21 मार्च से 26 अप्रैल तथा 21 अक्टुबर से 27 नवम्बर

विशिष्ट वार:- शनिवार
अंक 9 मंगल ग्रह का ध्योतक है. इस अंक का प्रभाव किसी भी माह की 9, 18, 27 तारिखों मे जन्मे व्यक्तियों पर अधिक होता है. 21 मार्च से 26 अप्रैल के मध्य का काल मंगल के कृपा का काल माना जाता है तथा 21 अक्टुबर से 27 नवम्बर तक का समय मंगल की क्रुर दृष्टि का काल माना जाता है. अंक 9 का प्रभाव उपरोक्त तिथि मे ज्यादा प्रभावशाली होता है.मंगल क्रोधी ग्रह है अत: इसे युद्ध का देवता कहते है.

विशेषतायें:-
ॐ आप चाहते हो कि घर के सभी लोग आपकी सेवा मे लगे रहे और आप घर के मुखिया बन कर रहना चाहते है.
ॐ इस अंक वाले लोग युद्धभुमि मे वीरगति को प्राप्त होते है या घायल होते है. इनका जीवन दुर्घटनाओ से पुर्ण होता है. इसके कारण आपको किसी ना किसी अंग का चीड़ फाड़ करवाना पड़ता है.
ॐ आप क्रोधी स्वाभाव के है. आपको क्रोध शीघ्र आता है.
ॐ आप अपने कार्य मे किसी भी हस्तक्षेप को पसन्द नही करते है. उसमे पुर्ण नियंत्रण चाहते है. उपाय तथा साधन जुटाने मे आप कुशल है. आपमे संगठन शक्ति गजब की है.
ॐ आप किसी के अधीन काम करना नही चाहते है. आप जीवन को थोड़ा सा ही सही लेकिन चमकते हुये गुजारना चाहते है. आप अपने ग्रह के कारण योद्धा होना चाहते है.
ॐ इनका घरेलु जीवन लड़ाई- झगड़ो से भरा रहता है. ये अपने सम्बन्धियो अथवा पत्नी की तरफ से किसी अन्य से झगड़्ते रहते है. इसी कारण अपने सम्बन्धियो और परिवार वालो की तरफ से भी उग्र स्वाभाव के कारण सम्बन्ध अच्छे नही रहते है.
ॐ ये साहसिक कार्य करते हैं जिनके कारण इनको यश प्राप्त होता है. असभ्य प्रदेशो मे जाना या भयंकर जंगलो मे शिकार करना तथा मौत की वादी से गुजरना आपको अच्छा लगता है.
ॐ आपका विश्वास दुनिया को चकाचौंध करने मे होता है. इनमे अदम्य उत्साह होता है. इसी साहस के बल पे ये सर्कस घुड़दौड़ आदि मे ऐसे काम करते है जिंसे इनकी जान को खतरा रहता है.
ॐ आप अनुसाशनप्रिय है और अपने अधीन कार्य करने वाले लोगों का खुब ख्याल रखते है.किसी भी कठोर से कठोर कार्य को करने मे ये सक्षम है.
ॐ अत्यधिक गुस्से वाले, संवेदनशील, स्वतंत्र, तथा खुदमुख्तार होना इनकी प्रमुख विशेषता है.
ॐ ये उपरी तड़क भड़क या दिखावे को बहुत पसन्द करते है. शान से रहना चाहते है. इस वजह से इन्हे हानि भी उठानी पड़ती है.
ॐ सामन्य जन इनको कठोर हृदय का मानते है, परंतु प्रेम के मामले मे ये फूल के भाति कोमल होते है. कोई भी चतुर महिला इन्हे लम्बे समय तक मुर्ख बना सकती है.
ॐ ये अपनी आलोचना सहन नही कर पाते है. इनका मानना होता है कि ये जो भी करते है वही सही है. अपने सम्बन्ध मे इन्हे स्वयं की राय बहुत अच्छा लगती है.
ॐ अपने क्रोधी स्वाभाव के कारण ये अनेक शत्रु बना लेते है या कहें कि लोग शत्रु बन जाते है.

स्वाभाव गुण:-
इस अंक वाले किसी की भी आलोचना का कड़ा विरोध करते है. अभिमानी नही होने के बावजूद भी ये स्वयं को कुछ अधिक ही भला समझते है. अपनी योजनाओ मे ये किसी भी प्रकार क हस्तक्षेप पसन्द नही करते है.

सावधानियां:-
ॐ आप साधारण बातो पे भी भड़क जाते है. किसी से भी उलझ जाते है. इससे बचें
ॐ आप बहुत ही सौभाग्यशाली हो सकते है.अगर आप नम्र बने रहें .
ॐ वाहन चलाते समय या सवारी करते समय सजगता बरतनी चाहिये.
ॐ उग्र स्वभाव के कारण आपका परिवार बिखरने लगता है. अत: इस पर भी ध्यान दें
ॐ आप ऐसे मित्र बनाये जो आपके गुस्से को शांत करने मे मदद करें .
ॐ दिखावे से बचें
ॐ मंगल की स्थिति को ध्यान मे रख कर निर्बल समय मे इन्हे विशेष रूप से शांत रहना चाहिये.

देवता, ध्यान, मंत्र, एवं व्रत-उपवास:-
इस अंक वालो का प्रधान देवता हनुमान जी है. अत: नित्य एक बार अवश्य ही हनुमान जी का ध्यान करें और मंगलवार का व्रत रखें. दिन मे एक बार मंगलवार को मन्दिर मे जाके दर्शन करें. भोजन मे नमकीन प्रयोग ना करें.